भाई के बताए अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बहन की हो रही तलाश
नोहर, यहां कोचिंग सेंटर आने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए भूकरका निवासी भाई-बहन लापता प्रकरण में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भूकरका निवासी किसान व किराना व्यापारी जरनैल सिंह राजपूत का इकलौता पुत्र अभयसिंह राठौड़ पुलिस व गया है। बुधवार शाम को ही परिजन व पुलिस गुड़गांव पहुंच गए। जहां 17 वर्षीय अभय सिंह राठौड़ उन्हें सकुशल मिल गया। सूचना के बाद गुड़गांव जीआरपी पुलिस व स्थानीय पुलिस ने अभय को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इससे परिजनों को बड़ी राहत मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई- बहन घर से अपनी मर्जी से ही निकल गए थे। लेकिन 5 दिन बाद दोनों के पास रुपये समाप्त होने के कारण तेज गर्मी में ईधर-उधर घूमते रहे। ऐसे में अभय ने बड़ी बहन को घर लौटने की बात कही। सूत्र बताते हैं कि घर लौटने की परिस्थितियों को सामना नहीं कर पाने की शंका जताते हुए संभवतः बहन ने उसके साथ आने से मना कर दिया। लेकिन अभय ने हौंसला दिखाते हुए परिजनो को फोन पर गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना दी। जिसके बाद परिजन तुरंत गुड़गांव आए और अभय को सकुशल पाकर गले से लगा लिया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी बहन
सूत्र बताते हैं कि पुलिस व परिजनों की टीमें अब अभय की बड़ी बहन पायल की तलाश में जुटी हुई है। इसमें भी शीघ जताई गई है। ज्ञात रहे कि भूकरका निवासी जरनैल सिंह की 21 वर्षीय पुत्री पायल कंवर 11 मई को दोपहर करीब 12 बजे अपने 17 वर्षीय भाई अभय राठौड़ के साथ एक कोचिंग सेंटर पर आई थी। उसके बाद से ही दोनों भाई-बहन लापता हो गए थे। अभय के मिलने के बाद अब परिजनों का हौंसला बढ़ गया है। प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट वायरल हो रही है