Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में 8 जिला अध्यक्ष बदल दिए हैं. गुरुवार सुबह जारी हुई लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को जगह दी गई है. इससे पहले 2 मार्च को बीजेपी ने राजस्थान में नई कार्यकारिणी का ऐलान किया था, जिसमें 30 नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष बनाया गया था. इस बदलाव के 5 दिन बाद ही अब झुंझुनूं, सीकर, टोंक, डूंगरपुर, कोटा शहर, कोटा देहात, बूंदी और बारां के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं.
इन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी
नए आदेश के अनुसार, अब झुंझुनूं के नए बीजेपी जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी होंगे. जबकि सीकर में वसुंधरा गुट के कमल सीकवाल को बीजेपी ने नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं टोंक में अजीत मेहता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह डूंगरपुर में वसुंधरा गुट के हरीश पाटीदार को बीजेपी ने जिलाध्यक्ष बनाया गया है. कोटा शहर में बिरला गुट के राकेश जैन, कोटा देहात में बिरला गुट के प्रेम गोचर और बूंदी में बिरला गुट के सुरेश अग्रवाल को बीजेपी ने नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं बारां में राजे गुट के नन्दलाल सुमन को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.