RAJASTHAN :- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेश के 7 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेश के 7 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। माना जा रहा है कि सरकार इसके जरिए प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव, पंचायत और नगर निकाय चुनाव के बीच भजनलाल सरकार की युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है। आज मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन में चयनित नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके साथ वीसी के जरिए जुड़े प्रदेश भर के कार्मिकों से संवाद करेंगे। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा ने कहा कि प्रदेश में जब से भजनलाल सरकार बनी है, तब से युवा सरकार की प्राथमिकता में हैं। पेपर लीक से युवाओं को निजात दिलाने की बात हो या फिर अलग-अलग विभागों में रिक्तियों की पूर्ती हो, सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर गंभीरता से काम कर रही है।