Posted inBig Breaking

Haryana News: पंचकूला में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैसिनो पार्टी में 68 युवक-युवतियां गिरफ्तार

Haryana News: पंचकूला में पुलिस का छापा: कसीनों पार्टी का भंडाफोड़, महिलाओं समेत 68 गिरफ्तार
हरियाणा के पंचकूला जिले के कालका में पुलिस ने एक बड़े कसीनों पार्टी रैकेट का भंडाफोड़ किया। गांव बाड़ स्थित होटल ‘द डिवाइन’ में चल रही इस अवैध कसीनों पार्टी में पुलिस ने छापेमारी करते हुए महिलाओं सहित 68 लोगों को गिरफ्तार किया।

कैसे हुआ खुलासा?
12 दिसंबर को डिटेक्टिव स्टाफ के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि होटल ‘द डिवाइन’ में कसीनों पार्टी का आयोजन हो रहा है। सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक भीम सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया और होटल पर छापा मारा। Haryana News

अफरा-तफरी का माहौल
पुलिस की कार्रवाई के दौरान होटल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद युवक-युवतियां शराब का सेवन और जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने पार्टी के लिए आवश्यक लाइसेंस की मांग की, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए।

मुख्य आरोपियों की पहचान
इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि कसीनों पार्टी का आयोजन देवेन्द्र कुमार उर्फ कालू मलिक ने अपने साथियों संदीप शर्मा उर्फ सैंडी, सोहल खान, रिक्की नंदा, मनीष शर्मा उर्फ मोनू, फार्महाउस मालिक रतन बंसल और मैनेजर राजेंद्र के साथ मिलकर किया था। Haryana News

मौके से बरामद सामग्री
22 बोतल अंग्रेजी शराब
12 गड्डी ताश
₹3,69,000 नकद
20 वाहन

गिरफ्तार लोगों की जानकारी
गिरफ्तार किए गए 68 लोगों में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नेपाल के नागरिक शामिल हैं।

कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में हरियाणा आबकारी अधिनियम की धारा 61(1)(A), 72(C) और जुआ अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज किया है।

जांच जारी
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन जुड़े हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *