Posted inBig Breaking

RAWATSAR :-भारतीय किसान संघ की जिला बैठक 14 जून से सभी तहसीलों का होगा पुनर्गठन

भारतीय किसान संघ की जिला बैठक 14 जून से सभी तहसीलों का होगा पुनर्गठन

RAWATSAR

भारतीय किसान संघ जिला बैठक जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सूडा की अध्यक्षता में किसान भवन जंक्शन में हुई। जिलाध्यक्ष सूडा ने कहा कि वर्तमान दायित्व काल की ये अंतिम बैठक है। अगली बैठक नई जिला कार्यकारिणी करेगी। सूडा ने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए प्रदेश प्रान्त संभाग पदाधिकारियों, जिला कार्यकारिणी सदस्यों, तहसीलों के अध्यक्ष मंत्री सहित सभी कार्यकर्ताओं और किसानों का आभार प्रकट किया।

प्रांतीय महासचिव प्रेम बेनीवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारणिया से चर्चा के बाद सूडा ने सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद सभी तहसीलों के पुनर्गठन की तारीखें तय कीं और उनकी देखरेख में प्रत्येक तहसील में तीन चुनाव प्रभारी नियुक्त किए।14 से 21 जून तक सभी तहसीलों का पुनर्गठन किया जाएगा और फिर जुलाई के प्रथम सप्ताह में सभी तहसीलें मिलकर जिले का पुनर्गठन करेंगी। सूडा ने सभी चुनाव प्रभारियों को निर्देश दिए कि तहसील पुनर्गठन में ग्राम समिति कार्यकारिणी की राय को प्राथमिकता दें।उन्होंने मुख्य अभियंता सिंचाई से मुलाकात कर रावतसर शाखा एवं रावतसर वितरिका की सिल्ट सफाई के लिए विभाग को धन्यवाद दिया तथा मांग की कि रावतसर शाखा में पेयजल के लिए अन्यत्र व्यवस्था की जाये। पीने का पानी लगातार बहने से नहर की सफाई नहीं हो पाती है और टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है।संगठन ने पेयजल योजना को साहवा लिफ्ट नहर परियोजना से जोड़ने की मांग की. संगठन ने मुख्य अभियंता सिंचाई से आधे-अधूरे नहर माइनरों का निर्माण पूरा कराने की मांग की।

राम प्रताप चोटिया, जगसीर जताना, महेंद्र गाट, प्रगट सिंह बारड़, प्रेम सिहाग, चतर सिंह रावतोत, सुरेंद्र स्वामी, हरीश पचार, नरेंद्र छींपा, मनोहर धारणिया, जयवीर गोदारा, गोपीराम बेनीवाल, आजाद बेनीवाल, जयपाल खोड़, हनुमान पिलानिया, श्योकरण भांभू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *