Posted inAuto mobile

BIKANER : तकरीबन तीन किलो हेरोइन के साथ महिला समेत पांच तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

BIKANER: Police arrested five smugglers including a woman with about three kg of heroin

BIKANER : पुलिस ने करीब तीन किलो हेरोइन के साथ एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है
बीकानेर अब तक। 14 जून
BIKANER. पुलिस ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास करीब तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पांचों तस्कर पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं तस्करों का संबंध पाकिस्तान से बताया जा रहा है। डीएसटी के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो 955 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। उन्होंने गांव 7सी में माइनर ब्रिज मुख्य सड़क को जाम कर दिया। नाके के दौरान तस्करों ने चक 01 सी बड़ी गांव निवासी बलविंदर सिंह और संदीप सिंह को रोका और उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2470 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *