Posted inAuto mobile

new tvs electric scooter: TVS का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है, अब रेंज और फीचर्स में भी अच्छा

new tvs electric scooter

new tvs electric scooter: टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube बाजार में काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 2.2kWh बैटरी पैक लगा है और इसे 94,999 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

वहीं, स्कूटर के टॉप-स्पेक ST वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके ST वेरिएंट में आपको 3.4 kWh और 5.1 kWh के दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube कुल तीन बैटरी पैक विकल्प के साथ पांच वेरिएंट में आता है।

TVS iQube के नए बेस मॉडल का बैटरी पैक और मोटर

TVS iQube का नया बेस मॉडल 2.2kWh बैटरी पैक से लैस है। जिसे कंपनी ने शक्तिशाली 4.4kW हब-माउंटेड मोटर के साथ जोड़ा है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर BLDC तकनीक के आधार पर बनाई गई है। इसकी रेंज की बात करें तो स्कूटर को ईको मोड में 75 किलोमीटर और पावर मोड में 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 2 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन दिखते हैं- वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट।

TVS iQube के नए बेस मॉडल की कीमत

TVS iQube के बेस मॉडल को 94,999 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें ईएमपीएस सब्सिडी और कैशबैक शामिल है। हालाँकि, यह शुरुआती कीमत है जो 30 जून 2024 तक प्रभावी रहेगी। कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए हैं। इनमें 5 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन, क्रैश अलर्ट, टो अलर्ट, 950W चार्जर, 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

अगर हम TVS iQube ST की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं- 3.4kWh और 5.1kWh। कीमतें वैरिएंट के हिसाब से बदलती रहती हैं। 3.4kWh बैटरी वेरिएंट 1.55 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है और 5.1kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *